DOSTI SHAYRI

Dosti Shayari in Hindi

कुछ ऐसा है रिश्ता...


कुछ सितारों की चमक नहीं जाती, 
कुछ यादों की खनक नहीं जाती, 
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता, 
कि दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती।

रवि कुमार द्वारा दिनाँक 24.11.16 को प्रस्तुत | कमेंट करें
Advertisement

उम्र भर आपसे दोस्ती...


ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना, 
साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना, 
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है, 
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना।

राहुल राजकुमारद्वारा दिनाँक 04.11.16 को प्रस्तुत | कमेंट करें
Advertisement

दोस्त बिछड़ गए...


न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता, 
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता, 
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे, 
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
दोस्त बिछड़ गए शायरी

एडमिनद्वारा दिनाँक 21.10.16 को प्रस्तुत | कमेंट करें

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या...


ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में, 
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में।

मनीष नोखवालद्वारा दिनाँक 21.10.16 को प्रस्तुत | कमेंट करें
Advertisement

दोस्त हम वादे पर...


नफरत को हम प्यार देते है, 
प्यार पे खुशियाँ वार देते है, 
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना, 
ऐ दोस्त हम वादे पर ज़िन्दगी गुजार देते है।

धरम मौर्याद्वारा दिनाँक 12.10.16 को प्रस्तुत | कमेंट करें

Comments

Popular posts from this blog

BEWAFA SHAYRI 2017

DIL KI SHAYRI 2017